न्यूज 21भारत हरदोई
हरदोई बिलग्राम:हरदोई जिले के बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला मंडई में उस समय सनसनी फैल गई जब कपड़ा व सर्राफा कारोबारी शुभम गुप्ता ने अपने घर के अंदर पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक चली गोली की आवाज से घर में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना पर सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह व प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
शुभम के कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शुभम गुप्ता कस्बे के एक इंटर कॉलेज के सामने कपड़ा और सर्राफा की दुकान चलाते थे और व्यापार के क्षेत्र में एक पहचान रखते थे।
सबसे दिल दहला देने वाली बात यह रही कि शुभम की पत्नी प्रिया ने मात्र दो सप्ताह पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था। अब वह मासूम बच्ची जन्म लेते ही अपने पिता की छाया से वंचित हो गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट