May 14, 2025 4:05 am

Login/Sign Up

ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर पर बात होनी चाहिए; राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की संसद सत्र बुलाने

न्यूज 21भारत नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर बातचीत करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे अपने पत्र में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि देश लोगों और उनके प्रतिनिधियों के लिए यह जरूरी है कि पहलगाम, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के ऊपर संसद में चर्चा हो। इसलिए पूरे विपक्ष की तरफ से में मांग करता हूं कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे अपने सार्वजनिक पत्र में लिखा, “मैं पूरे विपक्ष की तरफ से आपसे गुजारिश करता हूं कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। यह देश की जनता और उनके प्रतिनिधियों के लिए आवश्यक है कि वह पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और अब पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर पर चर्चा करें। सीजफायर को सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषित किया। हमें इस पर भी चर्चा करनी होगी। इसके साथ ही यह एक ऐसा समय भी होगा जब हम सभी साथ मिलकर आगे आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हो सकें।आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से यह मांग काफी पहले से उठाई जा रही है। हालांकि सर्वदलीय बैठक के बाद उन्होंने सरकार को पूरा सपोर्ट देने को कहा था। शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं। सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या भारत ने कश्मीर के मुद्दे पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार कर लिया है। यह सवाल इसलिए भी और बड़ा हो जाता है क्योंकि कश्मीर को लेकर भारत की नीति हमेशा से ही शिमला समझौते के तहत तीसरे पक्ष को स्वीकार न करने की रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें