न्यूज 21भारत दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: आफताब को जेल में रोके रखने पर मिलेगा 5 लाख का मुआवजा
धर्मांतरण मामले में जमानत मिलने के बावजूद जेल से रिहा न किए गए आफताब को सुप्रीम कोर्ट ने 5 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने गाजियाबाद (यूपी) के जिला जज को मामले की जांच का भी निर्देश दिया है।
बता दें, 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने आफताब को जमानत दी थी, लेकिन जेल प्रशासन ने ऑर्डर में ‘टाइपो मिस्टेक’ बताकर रिहाई से इनकार कर दिया। इस पर SC ने यूपी सरकार को फटकार लगाई और कहा, “भगवान जाने कितने लोग तकनीकी कारणों से आपकी जेलों में सड़ रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट