न्यूज 21भारत अयोध्या
27 जुलाई को स्कूल बचाने के लिए AAP पदाधिकारी और कार्यकर्ता बच्चों और अभिभावकों के साथ शंख और थाली बजाकर ढपोरशंख सरकार को जगाने का काम करेंगे _ संजय सिंह
उत्तर प्रदेश में “डबल इंजन” की नहीं “ढपोरशंखों” की सरकार चल रही : संजय सिंह।
अयोध्या में आप सांसद संजय सिंह ने की भावुक अपील: मोदी – योगी जी, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मत कीजिये, स्कूल बंद करने का ये फैसला पूरी तरह वापस लीजिए।
जब यूपी में महिला पुलिस ही सुरक्षित नहीं, तो वहां की कानून व्यवस्था की हालत क्या होगी उसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं: संजय सिंह।
अयोध्या, 24 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने एक और निर्णायक कदम उठाया है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को अयोध्या में आयोजित प्रेस वार्ता में घोषणा की कि 27 जुलाई को आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में ‘ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ’ अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि जो सरकारी स्कूल बंद हुए हैं, वहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जाएंगे और बच्चों और अभिभावकों के साथ शंख और थाली बजाकर ढपोरशंख सरकार को जगाने का काम करेंगे।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी स्कूल बचाओ अभियान चला रही है और भारतीय जनता पार्टी स्कूल बंद करो अभियान चला रही है। मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार द्वारा 27308 मधुशालाएं प्रदेश में खोली गई और 27000 सरकारी स्कूल बंद करने की योजना है।
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में “डबल इंजन” की नहीं “ढपोरशंखों” की सरकार चल रही है, जो बच्चों को अनपढ़ बनाकर रखना चाहती है। इन ढपोरशंखों को जगाने के लिए हम ये अभियान चला रहे हैं।
आप सांसद ने कहा कि लखनऊ हाईकोर्ट की डबल बेंच ने स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई है, ये उन स्कूलों को बंद करने पर रोक लगाई गई है, जिनकी प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। संजय सिंह ने कहा कि मैं मोदी और योगी जी से कहना चाहता हूं कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मत कीजिये, स्कूल बंद करने का ये फैसला पूरी तरह वापस लीजिए।
आप प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने कहा कि 27 जुलाई को आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में “ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ” अभियान चलाएगी।
सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारे सभापति और देश के उपराष्ट्रपति ने अचानक इस्तीफा दे दिया, इस फैसले से पूरा देश हैरान है। भारत की सरकार और प्रधानमंत्री मोदी जी को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि उपराष्ट्रपति महोदय ने किस कारणों से इस्तीफा दिया है।
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में एक दारोगा द्वारा महिला पुलिस कांस्टेबल के सामूहिक दुराचार की दर्दनाक और हतप्रभ करने वाली घटना का जिक्र करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है। जब महिला पुलिस उत्तर प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिलाओं और “बेटी बचाओ” के नारे का क्या होगा? गोरखपुर में ट्रेनिंग करने गई महिला कांस्टेबलों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जहाँ महिला पुलिसकर्मी खुद अपने सुरक्षा और सम्मान के लिए चिल्ला रहीं हों, जहाँ बाथरूम में कैमरे लगे हों, जहाँ बिना बिजली, पानी, नींद और गरिमा के उन्हें जबरन रखा गया हो, वो जगह ट्रेनिंग सेंटर नहीं, शोषण केंद्र बन जाती है।
उन महिलाओं का रोता, बिलखता वीडियो भी सामने आया है। इस घटना पर प्रदेश सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या