न्यूज 21भारत अमेठी
रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर को जोड़ने वाली सड़क (राष्ट्रीय राजमार्ग) NH – 128 का होगा फोर- लेन विस्तार, DPR की प्रक्रिया हुई शुरू।
रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर व बांदा समेत कई जिलों को मिलेगा नया एक्सप्रेस कनेक्शन।
राज्यमंत्री केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग श्री अजय टम्टा ने मा. सांसद अमेठी को पत्र भेजकर कराया अवगत।
बीते 3 अप्रैल को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान आदरणीय सांसद श्री #किशोरीलाल_शर्मा जी ने अत्यंत प्रखरता और प्राथमिकता के साथ यह मुद्दा सदन में उठाया की राष्ट्रीय राजमार्ग – 128 को फोर लेन में परिवर्तित किया जाए।
साथ ही इस सड़क के लोक महत्व के बारे में अवगत कराया कि यह मार्ग तीन जिलों – रायबरेली,अमेठी, सुल्तानपुर को आपस में जोड़ता है और इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण इंडस्ट्रियल एरिया अनेक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट और अन्य प्रमुख संस्थान स्थित हैं जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। वर्तमान में यह सड़क मात्र दो लेन की है और निरंतर यातायात दबाव के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
अतः इस सड़क का चौड़ीकरण (फोर लेन निर्माण) आवशकता बन गया है।
सांसद जी के सतत प्रयासों पर इस जन्महत्वपूर्ण मांग को संज्ञान में लेते हुए मंत्री जी ने सांसद जी को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग NH – 128 को फोर – लेन बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। DPR के आधार पर आगे की कार्रवाई नियमानुसार सुनिश्चित की जाएगी।
यह विकासशील पहल सांसद श्री किशोरीलाल शर्मा जी की दूरदर्शी सोच, जनहित के प्रति समर्पण का ही प्रतिफल है।
उन्होंने यह मुद्दा न केवल संसद में प्रभावशाली ढंग से उठाया, बल्कि उसके बाद लगातार संवाद, पत्राचार, और प्रयासों के माध्यम से सुनिश्चित किया कि यह महत्वपूर्ण जनमुद्दा सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल हो और उस पर शीघ्र कार्रवाई हो।
ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी