न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। पयागीपुर और अमहट चौराहे पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया। चालकों को निर्देशित किया गया कि वे 31 जुलाई, 2025 तक अपने वाहन पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर तथा आधार नंबर अनिवार्य रूप से अंकित कराएं।
एआरटीओ अलका शुक्ला व टीआई राम निरंजन यादव ने बताया कि यह पहल यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है। अभियान के दौरान चालकों को यह भी बताया गया कि सभी दस्तावेजों को अद्यतन रखें और वाहन संचालन के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
चौराहों पर लगने वाले जाम की समस्या को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। टीम ने चालकों को अव्यवस्थित पार्किंग से बचने और निर्धारित मार्गों पर ही वाहन संचालन करने की हिदायत दी।
यह अभियान विशेष रूप से उन इलाकों में चलाया गया जहां अक्सर जाम की स्थिति बनती है। संयुक्त टीम की यह पहल शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और दुर्घटनाओं की रोकथाम की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर