न्यूज 21भारत अमेठी
संजय गांधी अस्पताल में स्थित लीनस ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कैंसर के मरीजों का निःशुल्क इलाज शुरू किया है। यह जानकारी संजय गांधी अस्पताल के सीओओ अवधेश शर्मा ने दी, उन्होंने बताया कि यह सुविधा 25 जुलाई 2025 से औपचारिक रूप से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण कैंसर उपचार प्रदान करना है।
अब पात्र मरीजों को कीमोथेरेपी, परामर्श, सर्जरी और अन्य संबंधित सेवाएं आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निशुल्क प्रदान की जाएंगी। लीनस ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट पिछले 9 महीनों से अमेठी और आसपास के जिलों में सैकड़ों मरीजों को उत्कृष्ट कैंसर देखभाल प्रदान कर चुका है।लीनस ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉक्टर विनीत नाकरा ने कहा, “हमारी कोशिश है कि कैंसर के मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाला इलाज मिले और उन्हें शहर से बाहर न जाना पड़े। आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।”
लीनस ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट अब न केवल उन्नत चिकित्सा का प्रतीक है, बल्कि आशा, गरिमा और सामाजिक न्याय का भी केंद्र बनकर उभर रहा है। संस्थान का उद्देश्य है कि किसी भी मरीज को इलाज से वंचित न रहना पड़े, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण, संपन्न हो या आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी ।
रेडियोथेरेपी सुविधा जल्द
लीनस ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. विनीत नाकरा ने कहा कि बहुत जल्द संस्थान में रेडियोथेरेपी सुविधा भी शुरू की जा रही है, जो अमेठी और पूर्वांचल क्षेत्र की पहली और एकमात्र सुविधा होगी। इस तकनीक के शुरू होने से हर साल हजारों मरीजों को उन्नत कैंसर उपचार यहीं, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी