पुलिस की सक्रियता से महिला सहायता परामर्श केंद्र द्वारा एक जोड़ा और हुआ साथ

SHARE:

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर

सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ सामंत के समक्ष परिवार परामर्श केंद्र की महिला आरक्षी रूपा देवी वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पांडे अथक प्रयासों से विवादित चल रहे मामले को सुलझा कर सायबा पत्नी मुमताज निवासी खैराबाद थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर को समझा-बुझाकर उनके पति के साथ विदाई कराई गई यह मामला काफी समय से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे मतभेदो को भूलाकर मो0 मुमताज अपनी पत्नी सायबा को अपने घर लीवाकर गये जिसकी भूर भूर सराहना की जाती है।वहीं दूसरी तरफ़ देखा जाय तो इससे समाज को एक नई दिशा के साथ साथ नई सोंच भी लोगों में जागृत हो रही है ।

लगभग सैकड़ों परिवार जो मन मुटाव के चलते अलग अलग रह रहे थे वे आज परिवार परामर्श महिला सहायता परामर्श केन्द्र के सदस्यों के अथक प्रयास से एक दूसरे के साथ जीवन यापन कर हसी ख़ुशी जीवन बसर कर रहे हैं पुलिस विभाग का यह बहुत ही सराहनीय कदम है।

ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now