घने कोहरे के कारण सात गाड़ियों की आपस मे टक्कर

SHARE:

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी में कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह घटना मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमेठी-मुसाफिरखाना मार्ग के फ्लाईओवर पर देर रात हुई। घने कोहरे के कारण एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके तुरंत बाद, पीछे से आ रहे चार ट्रक, एक रोडवेज की जनरथ बस और एक अर्टिगा कार भी उससे टकराते चले गए।

इस हादसे में अलग-अलग वाहनों में सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। कुल 18 लोग घायल हुए। मुसाफिरखाना थाने की पुलिस टीम को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहनों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। छह घायलों का इलाज मुसाफिरखाना सीएचसी में चल रहा है, जबकि दस अन्य को सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक व्यक्ति अभी भी गाड़ी में फंसा हुआ है, जिसे गैस कटर की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। देर रात चले बचाव अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक (एसपी) रजत कौशिक भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने अपनी निगरानी में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित किया।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now