न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के दरखा सुंदरपुर गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान सजीवन पुत्र राजा राम गुप्ता के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सजीवन रात के समय अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर एक टिन शेड के नीचे सो रहे थे।
देर रात अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गए। आग इतनी भयावह थी कि सजीवन करीब 60 प्रतिशत तक जल गए, वहीं आग की चपेट में आने से घर की पूरी गृहस्थी भी जलकर राख हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय अमेठी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि इलाज के दौरान सजीवन ने दम तोड़ दिया।

मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर आग लगाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।
इस संबंध में अमेठी थाना प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस अपने स्तर से सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत




