06

हिंदी फिल्मों में सदाशिव ने साल 1983 में ‘अर्द्ध सत्य’ से शुरुआत की थी. ‘पुराना मंदिर’, ‘नासुर’, ‘मुद्दत’, ‘मोहरें’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘काल चक्र’, ‘कुली नम्बर वन’, ‘गुप्त’, ‘इश्क’, ‘बेगुनाह’ आदि फिल्मों में उन्होंने खास किरदार निभाए. साल 2013 में आई ‘बॉम्बे टॉकीज’ उनकी आखिरी फिल्म रही. 3 नवम्बर 2014 को उनका 64 साल की उम्र में लंग इंफेक्शन के कारण निधन हो गया था.

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत