05

प्रकाश राज और विवेक अग्निहोत्री का विवाद भी खूब गहराया था. जब प्रकाश ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए कहा था, ‘मैं फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सबसे बकवास फिल्मों में से एक मानता हूं. हम अच्छी तरह से जानते हैं कि इस फिल्म को किसने प्रोड्यूस किया है. इंटरनेशनल ज्यूरी, उन पर थूकती है. लेकिन फिल्म का बेशरम डायरेक्टर कह रहा है कि मुझे ऑस्कर नहीं मिला, उसे ऑस्कर किया भास्कर भी नहीं मिलेगा.’. इसके बाद विवेक ने पलटवार करते हुए ‘एक छोटी सी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने अर्बन नक्सलियों की रातों की नींद उड़ा के रख दी है. आलम ये है कि एक साल बाद भी उनकी पीढ़ी परेशान है. वो इसके दर्शकों को भौंकने वाला कुत्ता कह रहे हैं और मिस्टर अंधकार राज में भास्कर कैसे पा सकता हूं, वो तो सब आपका है, हमेशा के लिए.’

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत