May 22, 2025 8:25 pm

Login/Sign Up

58 साल का एक्टर है ‘कंट्रोवर्सी किंग’, ‘चंद्रयान 3’ से ‘बेशरम रंग’ तक, विवेक अग्निहोत्री ने बदल दिया था नाम

05

प्रकाश राज और विवेक अग्निहोत्री का विवाद भी खूब गहराया था. जब प्रकाश ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए कहा था, ‘मैं फिल्म द कश्मीर फाइल्स को सबसे बकवास फिल्मों में से एक मानता हूं. हम अच्छी तरह से जानते हैं कि इस फिल्म को किसने प्रोड्यूस किया है. इंटरनेशनल ज्यूरी, उन पर थूकती है. लेकिन फिल्म का बेशरम डायरेक्टर कह रहा है कि मुझे ऑस्कर नहीं मिला, उसे ऑस्कर किया भास्कर भी नहीं मिलेगा.’. इसके बाद विवेक ने पलटवार करते हुए ‘एक छोटी सी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने अर्बन नक्सलियों की रातों की नींद उड़ा के रख दी है. आलम ये है कि एक साल बाद भी उनकी पीढ़ी परेशान है. वो इसके दर्शकों को भौंकने वाला कुत्ता कह रहे हैं और मिस्टर अंधकार राज में भास्कर कैसे पा सकता हूं, वो तो सब आपका है, हमेशा के लिए.’

Source link

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें