April 4, 2025 6:44 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Creta और Nexon की नाक में दम करने आ गई दमदार SUV, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और 22 का माइलेज, 6 एयरबैग की सेफ्टी भी

हाइलाइट्स

होंडा एलिवेट में कंपनी ने 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है.
कार में इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ भी दी गई है.
कार के चार वेरिएंट कंपनी ने ऑफर किए हैं.

नई दिल्ली. देश में तेजी से कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग इनको फैमिली कारों के तौर पर पसंद करते हैं, वहीं यूथ के लिए ये एक परफॉर्मेंस कार की कमी को पूरा करती हैं. अब तक एसयूवी को लेकर लोगों के मन में बड़ा सवाल इनके कम माइलेज और मेंटेनेंस को लेकर होता था लेकिन कंपनियों ने इस तरफ ध्यान दिया. अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली एसयूवी के माइलेज शानदार होते हैं साथ ही इनकी परफॉर्मेंस में भी कोई कमी नहीं दिखती है. वहीं इनके फीचर्स भी शानदार होते हैं. लेकिन सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इनमें मिलने वाला स्पेस और कंफर्ट है जिसके चलते ये लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. अब तक बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर क्रेटा (Creta), नेक्सॉन (Nexon) और ब्रेजा (Brezza) का बोलबाला रहा है. इन तीनों ही कारों की अपनी अपनी खूबियां हैं और इनके चलते ये टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में तो जगह बनाती हैं. लोग इनको लेने के लिए महीनों का इंतजार तक करते हैं. लेकिन अब बाजार में एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी ने दस्तक दी है जो इन तीनों कारों के बाजार को बिगाड़ कर रख सकती है.

दरअसल हम बात कर रहे हैं होंडा एलिवेट (Honda Elivate) की. लंबे समय से जिस एसयूवी का इंतजार था उसको होंडा ने सोमवार को लॉन्च कर ही दिया. एलिवेट के कंपनी ने 4 वेरिएंट बाजार में उतारे हें. हालांकि कार में केवल एक ही पेट्रोल इंजन लिया गया है जो होंडा सिटी में भी कंपनी दे रही है. आइये जानते हैं कार में आपको क्या नया मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः जंग नहीं खाया है इस कार का लोहा! नए रूप में कर रही वापसी, चट्टान सी मजबूती के साथ मिलेगा 28 Kmpl का माइलेज

दमदार इंजन
होंडा एलिवेट में कंपनी ने 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार को कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देगी.

Honda Elevate Launched in India, What is the price of Honda Elevate in 2023, What is Honda Elevate price, Is Honda SUV coming to India, Is Honda Elevate a 7 seater or 7 seater, Honda elevate launched in india price, Honda elevate launched in india on road price, Honda elevate launched in india 2023, honda elevate on road price, honda elevate price in india, honda elevate launch date and time, honda elevate launch date, honda elevate india, What is the mileage of Elevate petrol, What is the mileage of Honda elevate CVT, What is Honda Elevate price, Is Honda Elevate petrol or diesel, Honda elevate mileage petrol, honda elevate mileage per liter diesel, Honda elevate mileage per liter, Honda elevate mileage and price, honda elevate mileage diesel price, honda elevate mileage in india, honda elevate hybrid mileage, honda elevate hybrid price

एलिवेट में कंपनी ने होंडा सिटी वाला ही इंजन दिया है.

फीचर्स भी शानदार
एनिलवेट में आपको 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा विद सेंसर और एडीएएस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

क्या होगी कीमत
वेरिएंट                            कीमत
Elevate SV                   11 लाख रुपये
Elevate V                     12.11 लाख रुपये
Elevate V CVT            13.21 लाख रुपये
Elevate VX                  13.50 लाख रुपये
Elevate VX CVT          14.60 लाख रुपये
Elevate ZX                  14.90 लाख रुपये
Elevate ZX CVT          16 लाख रुपये

(सभी कीमतें एक्स शोरूम)

Tags: Auto News, Car Bike News, Honda

Source link

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें