हाइलाइट्स
होंडा एलिवेट में कंपनी ने 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है.
कार में इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ भी दी गई है.
कार के चार वेरिएंट कंपनी ने ऑफर किए हैं.
नई दिल्ली. देश में तेजी से कॉम्पैक्ट एसयूवी का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग इनको फैमिली कारों के तौर पर पसंद करते हैं, वहीं यूथ के लिए ये एक परफॉर्मेंस कार की कमी को पूरा करती हैं. अब तक एसयूवी को लेकर लोगों के मन में बड़ा सवाल इनके कम माइलेज और मेंटेनेंस को लेकर होता था लेकिन कंपनियों ने इस तरफ ध्यान दिया. अब लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली एसयूवी के माइलेज शानदार होते हैं साथ ही इनकी परफॉर्मेंस में भी कोई कमी नहीं दिखती है. वहीं इनके फीचर्स भी शानदार होते हैं. लेकिन सबसे बड़ा प्लस पॉइंट इनमें मिलने वाला स्पेस और कंफर्ट है जिसके चलते ये लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. अब तक बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर क्रेटा (Creta), नेक्सॉन (Nexon) और ब्रेजा (Brezza) का बोलबाला रहा है. इन तीनों ही कारों की अपनी अपनी खूबियां हैं और इनके चलते ये टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में तो जगह बनाती हैं. लोग इनको लेने के लिए महीनों का इंतजार तक करते हैं. लेकिन अब बाजार में एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी ने दस्तक दी है जो इन तीनों कारों के बाजार को बिगाड़ कर रख सकती है.
दरअसल हम बात कर रहे हैं होंडा एलिवेट (Honda Elivate) की. लंबे समय से जिस एसयूवी का इंतजार था उसको होंडा ने सोमवार को लॉन्च कर ही दिया. एलिवेट के कंपनी ने 4 वेरिएंट बाजार में उतारे हें. हालांकि कार में केवल एक ही पेट्रोल इंजन लिया गया है जो होंडा सिटी में भी कंपनी दे रही है. आइये जानते हैं कार में आपको क्या नया मिलेगा.
दमदार इंजन
होंडा एलिवेट में कंपनी ने 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार को कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देगी.

एलिवेट में कंपनी ने होंडा सिटी वाला ही इंजन दिया है.
फीचर्स भी शानदार
एनिलवेट में आपको 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा विद सेंसर और एडीएएस जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
क्या होगी कीमत
वेरिएंट कीमत
Elevate SV 11 लाख रुपये
Elevate V 12.11 लाख रुपये
Elevate V CVT 13.21 लाख रुपये
Elevate VX 13.50 लाख रुपये
Elevate VX CVT 14.60 लाख रुपये
Elevate ZX 14.90 लाख रुपये
Elevate ZX CVT 16 लाख रुपये
(सभी कीमतें एक्स शोरूम)
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Honda
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 13:57 IST

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत