July 6, 2025 10:35 pm

Login/Sign Up

Sanatan Controversy: स्टालिन के बेटे के सनातन धर्म पर विवादित बयान पर गृहमंत्री अनिल विज का पलटवार

अंबाला. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. विज ने कहा कि कहा कि सनातनधर्म चिरकालीन है जो पहले भी था और कल भी रहेगा. उन्होंने विपक्षी पार्टियों को भी नसीहत दी कि I. N. D. I. A के नेता भी अपना पक्ष चुन ले और बताएं कि वो स्टालिन की विचारधारा के साथ हैं, या सच्चाई के साथ है.

एक राष्ट्र एक चुनाव प्रस्ताव पर विज ने केंद्र सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे है, लेकिन अगर ऐसा हो जाता है तो सरकारी खर्चा बचता है. इसके अतिरिक्त जो सारा साल कोर्ट ऑफ़ कंडक्ट लगता है उससे सारा साल विकास कार्य रुके रहते है. जी20 को लेकर विज ने कहा कि अथितियों को पूरी सुरक्षा दी जा रही है. स्पेशल सत्र बुलाने पर सवाल उठाने पर विज ने विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लगता है कि बुद्धि का दीवाला पिट गया है.

विज ने कहा कि जिस प्रकार महाभारत के युद्ध से पहले श्री कृष्ण ने सभी को कहा था कि वह अपना-अपना पक्ष चुन लें कि वह कोरवों के साथ या पांडवों के साथ हैं. उसी प्रकार I.N.D.I.A के भी सभी नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे उदयनिधि की विचारधारा के साथ हैं यां विरोध में हैं.

केंद्र सरकार द्वारा स्पेशल सत्र बुलाया जा रहा है और विपक्ष स्पेशल सत्र बुलाने पर सवाल उठा रहा है. विज ने कहा कि ये स्पेशल सत्र  पहली बार नहीं बुलाया जा रहा है पहले भी कई बार बुलाया गया है.

Tags: Government of Haryana, Home Minister Anil Vij, M. K. Stalin

Source link

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें