April 4, 2025 6:43 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

IND vs NEP Live Score: भारत और नेपाल की भिड़ंत कैंडी में, मैच से पहले हल्की बारिश, टॉस में हो सकती है देरी

Ind vs NEP Live Cricket Score: रोहित शर्मा की कप्तानी मे टीम इंडिया एशिया कप के एक अहम मुकाबले के तैयार है. हालांकि कैंडी में होने वाले मैच से पहले मौसम हो लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है. कैंडी में हल्की बारिश हो रही है. हालांकि, मौसम साफ होता भी दिख रहा है. ग्रुप-ए में आज भारत की भिड़ंत नेपाल से होनी है. नेपाल की टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 238 रन के बड़े अंतर से हार चुकी है. वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण कैंसिल हो गया. इस कारण दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिले. पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारत और नेपाल का मैच नॉकआउट की तरह है. यह मैच जीतने वाली टीम सुपर-4 में जगह पक्की कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

भारत और नेपाल का मैच कैंडी में होना है. इस मैच में भी बारिश का खतरा है. पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है और रूक-रूक कर बारिश भी होती रहेगी. ऐसे में पूरे 50 ओवर का खेल मुश्किल है. यदि मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों ही टीमों को एक-एक मिलेंगे. ऐसे में भारत के 2 मैच के बाद 2 अंक हो जाएंगे और नेपाल के 2 मैच के बाद एक अंक. इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में भारत और नेपाल की यह पहली भिड़ंत है.

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बैटर नेपाल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल नाकाम रहे थे. ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला था. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हो सकता है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं और वे मुंबई लौट आए हैं. उनकी जगह माेहम्मद शमी खेलना तय है.

भारत और नेपाल का मैच Starsports नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा Hotstar पर भी फैंस इस अहम मुकाबले को फ्री में देख सकते हैं. डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का मजा लिया जा सकता है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद.

Source link

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें