हिमांशु /गुडगांव. खेलों की बात हो और क्रिकेट की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. क्रिकेट का नाम आते ही हर किसी के मन में जोश भर जाता है. इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है. विजेता टीम को दी जाने वाली वर्ल्ड कप ट्रॉफी गुरुग्राम पहुंची जिसे देखने के लिए लोग उमड़ पड़े.
इसके लिए गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी रोड पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें भाजपा हरियाणा के प्रदेश पर्यावरण संरक्षण विभाग के प्रमुख नवीन गोयल पहुंचे. नवीन गोयल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश ऐसा है जिसने देश को कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं. अभी तो यह ट्रॉफी टूर के दौरान गुरुग्राम पहुंची है, लेकिन जल्द ही खिलाड़ी इसे जीतकर भारत की शान बढ़ाएंगे.
एक बार फिर भारत का नाम विश्व विजेता की सूची में होगा शामिल
यह ट्रॉफी पॉलीकैब कंपनी की तरफ से गुरुग्राम में लाई गई है जिसे विजेता टीम को देने से पहले गुरुग्राम के लोगों को दिखाया गया है. इस ट्रॉफी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही है. फिलहाल लोगों में जोश देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि यह भारत में बनी ट्रॉफी है जो टूर पर गुरुग्राम आई है, लेकिन जल्द ही यह ट्रॉफी भारत की टीम जीतकर अपने देश का नाम विश्व विजेता की सूची में एक बार फिर दर्ज करेगी.
.
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 14:05 IST

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत