न्यूज 21भारत अमेठी:https://youtu.be/mRW_2Ou5ogE
संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निलंबित होने के बाद लाइसेंस बहाली को लेकर कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने अमेठी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सीएमओ ऑफिस के बाहर सत्याग्रह आंदोलन किया शुरू दीपक सिंह और संजय गांधी अस्पताल के समर्थन में कई समाज सेवी और जनता भी इस सत्याग्रह आंदोलन में हुई शामिल दीपक सिंह ने स्मृति इरानी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा स्मृति इरानी अमेठी से विकास ले गई और कई विकास के कार्यों को ले गई और सेना में भर्ती होने वाला विभाग भी ले गई।
दरसल संजय गाँधी अस्पताल में 14 सितम्बर को दिव्या शुक्ला नाम की महिला का पथरी का ऑपरेशन होना था.महिला को अस्पताल में तैनात डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर में ले गए जहाँ पर ऑपरेशन के पहले एनेथीसिया का इंजेक्शन दिया गया और महिला बेहोश हो गई आनन फानन में डॉक्टरों ने महिला का अस्पताल में ही इलाज करना शुरू कर दिया लेकिन महिला की हालत बिगड़ते देख डॉक्टर ने महिला को लखनऊ रेफर कर दिया परिजनों ने महिला को लखनऊ में वेदांता अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ थाना मुंशीगंज में तहरीर दी और पुलिस ने अस्पताल के CEO समेत डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीएमओ को निर्देशित किया कि टीम गठित करा मामले की जाँच कर कार्यवाही करें।सीएमओ अमेठी ने जाँच करा कर अस्पताल का लाईसेंस निलंबित कर दिया।अस्पताल का लाइसेंस निलंबित होने के बाद कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने आज सीएमओ कार्यलय के बाहर सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया साथ मे कई समाज सेवी और कुछ आम लोग भी इस सत्याग्रह में शामिल है जो अस्पताल के लाइसेंस बहाली को लेकर सत्याग्रह आन्दोलन में शामिल है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा जिस तरह अमेठी के संजय गांधी अस्पताल को बंद किया गया है मानक के विपरीत ईर्ष्या बस बंद किया गया ताकत का सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग किया गया संजय गांधी अस्पताल के बहाली को लेकर हम लोग सत्याग्रह पर बैठे हैं सरकार से सवाल पूछने के लिए बैठे हैं सांसद स्मृति ईरानी से सवाल पूछ रहे हैं कि जब नीति आयोग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य सूचकांक में सबसे फिसड्डी उत्तर प्रदेश है तो वही उत्तर प्रदेश के अमेठी में संजय गांधी अस्पताल सालाना डेढ़ करोड़ का घाटा सहते हुए अमेठी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ अच्छा इलाज दे रहा था उसे बंद करके अमेठी के लिए क्या सौगात दी है क्या मौत की सौगात दी है हम कांग्रेस के लोग हैं नफरत के खिलाफ ईर्ष्या के खिलाफ सत्याग्रह के मार्ग पर बैठे हैं आपने संजय गांधी अस्पताल बंद कर दिया आपने सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं ठीक नहीं किया अस्पताल पीएससी सीएससी पर डॉक्टर नहीं है दवाइयां नहीं है जांच नहीं है जांच करने वाले यंत्र नहीं हैं ऐसे में आपने संजय गांधी अस्पताल को बंद कर दिया हम लोग महात्मा गांधी के मार्ग पर संजय गांधी अस्पताल बहाल किए जाने तक सत्याग्रह आंदोलन पर डटे हैं सारी पार्टियों के लोग सभी सामाजिक संगठन के लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ आंदोलन की शुरुआत किए हैं जब तक अमेठी में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो जाती संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस बहाल नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट