न्यूज 21 भारत अमेठी
उत्तर प्रदेश की अमेठी में बीती रात बड़ा सड़क हादसा हुआ जहां तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर में आमने सामने हुई जोरदार टक्कर, टक्कर में ट्रक सवार तीन लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत सूचना पर पहुँची डायल 112 की पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर ट्रक से शव को बाहर निकाला।
दरसल यह सड़क हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रायबरेली अयोध्या मार्ग थौरी गांव के पास हुआ जहां तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर में आमने सामने से हुई जोरदार टक्कर हुई ग्रामीणों ने टक्कर की आवाज सुनकर बाहर निकल कर देखा तो ट्रेलर और ट्रक की टक्कर हुई है ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रेलर और ट्रक से शव को बाहर निकाला जिसमे ट्रक और ट्रेलर के ड्राइवर और एक खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी थी पुलिस ने तीनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल ले आई और ट्रक और ट्रेलर के मालिकों को फोन कर सूचना दी और आगे की कार्यवाही में जुटी।
जानकारी के मुताबिक ट्रेलर सुल्तान पुर की तरफ से रायबरेली की तरफ जा रहा था और ट्रक रायबरेली की तरफ से अयोध्या जा रही थी जहाँ ट्रक और ट्रेलर में टक्कर हुई जिसमें ट्रेलर और ट्रक के ड्राइवर और एक खलासी की मौत हो गई जिसमें एक ड्राइवर और खालसी सुल्तानपुर के निवासी है दूसरा ड्राइवर फतेपुर का है।पुलिस ने ट्रक और ट्रेलर मालिक को फोन कर सूचना दी है ।जगदीश पुर इन्स्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया दोनों वाहनों के मालिक को सूचना दे दिया गया है दोनों के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मृतकों की हुई सिनाखत
आज़ रात में अयोध्या मार्ग ग्राम थोरी के पास दो ट्रक टेलर का आमने सामने टक्कर हो गया जिसमे दो चालक और एक खलासी की मृत्यु हो गई है शव सीएचसी जगदीशपुर में है विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता मृतक चालक मनोज कुमार मिश्रा पूत्र तारकेश्वर निवासी बगाही थाना बल्दीराय सुल्तानपुर उम्र 35 वर्ष खलासी प्रदीप कुमार चौबे पुत्र कमला प्रसाद निवासी मनीपुर पटना थाना कूड़ेभार सुल्तानपुर उम्र 47 वर्ष चालक सुनील कुमार पुत्र मुन्नीलाल यादव कस्बा मरका थाना मरका बांदा उम्र 22 वर्ष ।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट