उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के काफिले की गाड़ी बुधवार दोपहर करछना इलाके के कचरी गांव के पास मीरजापुर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस ने बताया कि मंत्री के काफिले की फार्च्यूनर गाड़ी आगे चल रही एस्कार्ट जिप्सी से टकरा गई। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में दो-तीन लोगों को हल्की चोट लगने की खबर है।
मंत्री आशीष पटेल प्रयागराज सर्किट हाउस से मीरजापुर जा रहे तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद दूसरी गाड़ी से वह मीरजापुर के लिए रवाना हो गए।
सड़क हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है आशीष पटेल की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रही है। कार के पास भीड़ भी दिख रही है। बताया जा रहा है कि आशीष पटेल के काफिले के आगे बाइक सवार आ गया था। उसके बचाने के चक्कर में काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री है आशीष
आशीष पटेल की पत्नी अनुप्रिया पटेल अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी हैं। वे वर्तमान में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। वहीं, आशीष एमएलसी हैं और योगी सरकार में मंत्री हैं। 2017 में अनुप्रिया पटेल ने अपनी मां से मनमुटाव के बाद अपना दल से अलग होकर अपना दल (सोनेलाल) पार्टी बनाई। आशीष पटेल योगी सरकार 2.0 में तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं।