न्यूज 21भारत अमेठी :
उत्तर प्रदेश की अमेठी में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते दिहाड़ी मजदूर की गई जान।
सटडाउन के बाद विद्युत लाइन बनाते समय विद्युत सप्लाई चालू होने के बाद दिहाड़ी मजदूर आया करंट की चपेट मे । करंट की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हुआ था दिहाड़ी मजदूर,डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर किया था रेफर जहां उसका चल रहा था इलाज । इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई मजदूर की मौत,परिजन और ग्रामीणों ने मजदूर के शव को रखकर किया सड़क जाम।बीते 22 सितम्बर को विद्युत लाईन बनाते समय हुआ था हादसा।
क्या है पूरा मामला
दरसल यह पूरी घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गोंसाईगंज अमेठी रोड का है जहाँ 22 सितम्बर को संविदा कर्मी के साथ गया था दिहाड़ी मजदूर संविदा कर्मी के कहने पर विद्युत सप्लाई ठीक कर रहा था दिहाड़ी मजदूर अचानक से विद्युत सप्लाई चालू होने से मजदूर आया करंट की चपेट में करंट की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया,ग्रामीणों की मदद से घायल मजदूर को भेजा गया अमेठी सीएचसी जहाँ डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।इलाज के दौरान आज मजदूर की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।लखनऊ से मजदूर का शव पहुंचा अमेठी जहां परिजन और ग्रामीण शव को रोड पर रख कर रहें है प्रदर्शन।परिजनों और ग्रामीणों की माँग है दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही और मृतक के परिवार को मिले उचित मुवावजा।
वहीं ग्रामीण सतेंद्र कुमार तिवारी बताते है की इनका लड़का संविदा कर्मी है एक कर्मी के कहने पर या लाईन ठीक करने के लिए चढ़ा दिया और सट डाउन नही लिया।और जैसे ही विद्युत लाईन ठीक करने लगा और उसको करंट लगा और वो नीचे गिर गया पुलिस ने कोई आज तक प्रभावी कार्यवाही नही की बिजली विभाग और पुलिस ने 6 दिन बीत जाने के बाद भी कोई नही पहुँचा देखने इसके दो बच्चे है जिसका भरण पोषण कैसे हो पुलिस और प्रसाशन आये और लिखित में आश्वासन दे कि कार्यवाही करते हुए परिवार के भरण पोषण के लिए उचित मूवावज़ा दे।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट