न्यूज 21भारत अमेठी
प्रेस नोट
सादर निवेदन है कि संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज द्वारा घोर लापरवाही के चलते मृत हमारी अमेठी की एक बहन स्वर्गीय दिव्या शुक्ला निवासी ग्राम रामशाहपुर, ब्लॉक शाहगढ़, जनपद अमेठी, की आत्मा की शांति और न्याय के लिए आज दिनांक 30/09/2023 को शाम 5 बजे “मुंशीगंज चौराहें से संजय गांधी अस्पताल तक” शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला जायेगा। मृतात्मा की शांति और न्याय के लिए कृपया सभी अमेठी परिवारजन सादर आमंत्रित हैं कृपया आज शाम 5 बजे कैंडल मार्च में शामिल होने के लिये मुंशीगंज चौराहे पर पहुचनें का कष्ट करें।धन्यवाद।
निवेदक
एडवोकेट कालिका प्रसाद मिश्र व
(पीड़ित और समस्त अमेठी परिवार)
थाना कोतवाली मुंशीगंज, अमेठी।
फ़ोन 9415222500
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत