न्यूज 21 भारत अमेठी :
संजय गांधी अस्पताल का मामला राजनीतिक अखाड़ा बनता जा रहा है।जहाँ एक तरफ कांग्रेस सपा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संजय गाँधी अस्पताल के लाईसेंस की बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे है तो वही अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निर्देश पर भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल आज मृतका दिव्या शुक्ला के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
वहीं भाजपा नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने एक लाख रुपए का चेक भी मृतक दिव्या शुक्ला के पति को सौपा।वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुए कहा कि अस्पताल का लाइसेंस निलंबित हुआ कानून अपना काम कर रहा है उस पर सवाल खड़ा करने वालों ने पीड़ित परिवार और उस 9 महीने के बच्चे के विषय में कोई बात नहीं कर रहे है । आखिर उस बच्चे का जिम्मेदार कौन बनेगा राजेश ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है और जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाही होनी चाहिए वह चाहे कोई भी हो।उन्होंने आगे कहा कि मोदी और योगी की सरकार है इसमें कानून अपना काम पूरी निष्पक्षता से करता है और कानून अपना काम कर रहा है कुछ लोग अनर्गल आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं जो पूरी तरीके से निराधार है। मैं सिर्फ एक सवाल पूछना चाहता हूं कि सचल स्वास्थ्य सेवा किसने बंद किया उसमें काम करने वाले सैकड़ो कर्मचारी बेरोजगार हुए उनका जिम्मेदार कौन है! अमेठी में हर साल जीवन रेखा एक्सप्रेस आती थी लोगों का इलाज होता था उसको किसने और क्यों बंद किया! सचल स्वास्थ्य सेवा में चलने वाली नाव गाड़ियां जो सांसद निधि से खरीदी गई थी वह गाड़ियां कहां है वह कहां चल रही हैं, उसे प्रशासन को क्यों नहीं सौपा गया! इसका भी जवाब लोगों को देना चाहिए।
वहीं राजेश अग्रहरि ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जो हम सब की लोकप्रिय सांसद हैं हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की पूरी संवेदना परिवार के साथ है आज सारे लोग अस्पताल की बात तो कर रहे हैं लेकिन कोई भी उस परिवार की बात नहीं कर रहा है जो आज दुख की घड़ी में है।राजेश ने बताया कि पीड़ित परिवार ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से इंसाफ की गुहार लगाई थी आज उनके निर्देश पर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार से मिला और हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत