April 11, 2025 4:20 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं तो सौ के सौ पैसे गरीब के खाते में जाते हैं

न्यूज 21भारत छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिन के अंदर दूसरी बार शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे। बिलासपुर में पीएम मोदी की जनसभा के साथ ही बीजेपी ने इस साल होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रण का बिगुल फूंक दिया है।पीएम मोदी ने जय जोहार से किया संबोधन की की शुरुआत। पीएम मोदी ने अपनी रैली के दौरान कई स्थानीय मुद्दों पर राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर प्रहार किया, उस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, साथ ही महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।

पीएम मोदी आज बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के साथ ही उनको जीत का मंत्र भी दिया।

मोदी का मतलब गारंटी है – पीएम

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि मोदी का मतलब गारंटी है। मोदी जो कहता है वो करके ही मानता है। विपक्ष को इस बात का डर है कि महिलाएं अब मोदी को वोट करेंगी। इस डर की वजह से उन्होंने इस बिल का समर्थन किया है

 

डिप्टी सीएम ने की तारीफ तो कांग्रेस में मची खलबली

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने हमारी तारीफ की तो कांग्रेस में खलबली मच गई. मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं तो सौ के सौ पैसे गरीब के खाते में जाते हैं कोई कटौती नहीं होती है. पहले ऐसा नहीं होता था. कांग्रेस के एक पीएम ने कहा था कि वो केन्द्र से एक रुपया भेजते हैं तो पहुंचते- पहुंचते घिस जाता है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. प्रदेश सरकार ने घोटाले पर घोटाला किया है. पीएम मोदी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भाजपा की सरकार सत्ता में आने के बाद कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें