न्यूज 21भारत अमेठी
उत्तर प्रदेश के अमेठी में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबित होने का मामला शांत होता नही दिखाई दे रहा है । लाइसेंस के बहाली को लेकर कांग्रेस सपा आप पार्टी तथा कुछ सामाजिक संगठन के कार्यकर्त्ता लगातार सत्याग्रह आन्दोलन चरण बध्य तरीके से कर रहे है । वही आज पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजय सिंह ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि महिला के मौत का दुःख हम सभी को है ,लेकिन महिला की मौत एक जॉच का विषय है सरकार को इसकी जांच करना चाहिए और पीड़ित परिवार को भरण पोषण के लिए हर संभव मदद करनी चाहिए।
पूर्व मंत्री ने कहा मुझे याद है की यह अस्पताल 1996 से संचालित है तब से आस पास के जिलों के लोग रायबरेली, प्रयागराज,जौनपुर , प्रतापगढ, सुल्तानपुर से इलाज के लिए लोग आते थे। सरकार को चाहिए अस्पतालो में सुविधा को और बढ़ाया जाय ना की अस्पताल को बन्द किया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री ने आगे कहा की मैं मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखूंगा की महिला की मौत की जांच की जाय और जो भी डॉक्टर दोषी है उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय और अस्पताल को न बन्द किया जाए।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट