न्यूज 21भारत सैफई
सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव का (101 वर्ष) की आयु में हुआ निधन !
सपा प्रमुख महासचिव प्रो. रामागोपाल यादव के बड़े भाई का हुआ निधन,कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार ।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव का निधन हो गया है। 101 वर्षीय अतर सिंह यादव ने रविवार शाम अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली।भाई के निधन की खबर मिलते ही रामगोपाल यादव नई दिल्ली से सैफई के लिए रवाना हो चुके हैं।
अतर सिंह यादव के निधन की खबर पाकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी लखनऊ से सैफई के लिए हुए रवाना।सोमवार सुबह 10 बजे अतर सिंह यादव का सैफई में अंतिम संस्कार होगा।अतर सिंह यादव के अंतिम संस्कार में सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत परिवार के सभी लोग शामिल हो सकते हैं।
तबीयत खराब होने के बाद तोड़ा दम
बताया जा रहा है बीते शनिवार को मामूली तबियत खराब होने के बाद उनका निधन हो गया। अतर सिंह मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई थे। बीते पिछले साल ही नेता जी मुलायम सिंह यादव का भी निधन हुआ था।