न्यूज 21भारत रायबरेली
अपना दल (यश)की राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची । कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत।
अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस) की जिला स्तरीय मासिक बैठक रायबरेली में प्रतिभाग करने पहुंची। बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की पार्टी को बूथ स्तर करे मजबूत , ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाए जिससे की बिना अपने सरकार चलाना संभव ना हो सके।
https://youtu.be/BI7reIZqUvY?si=cu7rDvuhRZbYl2mQ
विपक्ष पर भी साधा निशाना
विपक्ष पे भी निशाना साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, उन्होंने कहा की सभी पार्टियो को चुनाव के समय पिछड़ा वर्ग की याद आती है लेकिन सत्ता में आने के बाद पिछड़ों को भूल जाती है जिससे की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है ।वही उन्होंने कहा हम सरकार से कह रहे है पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन होना चाहिए तथा न्याय पालिका, कार्यपालिका, मिडिया में भी पिछड़ों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
पिछड़ा वर्ग आयोग गठित होना चाहिए
हम अपने संगठन को मजबूत करने आये है। ओबीसी कल्याण मंत्रालय का गठन होना चाहिए। भारत सरकार में माइनॉरिटी अफ़ेयर मंत्रालय, ट्राइबल अफेयर मंत्रालय बना है इसी तरह पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनना चाहिए ये समय की माँग है। मुझे बहुत प्रसन्नता है। मैं बधाई देना चाहती हूँ कि अब सबको ओबीसी की याद आ रही है।