न्यूज 21भारत बदायू
यूपी के बदायूं में एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। युवक को अपनी ही साली से प्यार हो गया, और साली भी अपने जीजा को दिल दे बैठी। और दोनो में प्यार का रंग इस कदर चढ़ा की दोनो ने एक साथ जीवन बिताने के लिए ठानी ।फिर क्या दोनो ने घर से निकलने का प्लान बनाया बीते 25 अगस्त को युवक अपनी ससुराल आ पहुंचा और रात्रि विश्राम के लिए रुका । इसी बीच साली ने देररात पेट दर्द का बहाना बनाया जीजा साली को पेटदर्द की दवा दिलाने के बहाने ससुराल से ले गया इसके बाद घर नहीं लौटा। ससुर ने दामाद के खिलाफ एक महीने बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोपी युवक बिसौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी ससुराल दातागंज कोतवाली के एक गांव में है। थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक युवक 25 अगस्त को पत्नी को लेकर अपनी ससुराल आया। रात में यहीं ससुराल में रुका था। रात को उसकी साली ने पेट दर्द का बहाना बनाया। इस पर उसके जीजा ने भी ड्रामा शुरू कर दिया वह साली का इलाज कराने के लिए ससुराल वालों से झगड़ने लगा।
साली से शादी करने पर अड़ा
युवक ने कहा कि उसकी साली को काफी दर्द हो रहा है। उसका तुरंत उपचार करना चाहिए। अगर कोई व्यवस्था नहीं है, तो वह खुद साली को दवा दिलवाने ले जा रहा है। रात के 12 बजे रहे थे, जिससे ससुराल वालों के पास कोई सुविधा नहीं थी। इसका फायदा उठाकर युवक साली को बाइक पर बैठ कर ले गया और फिर लौटकर नहीं आया। बाद में ससुराल वालों ने पता किया तो आरोपी बोला कि वह साली से शादी करेगा।
हकीकत जानकर ससुर के उड़े होश
युवक की बात सुनकर उसके ससुर के होश उड़ गए। उसने कहा कि वह किसी कीमत पर अब साली को घर जाने नहीं देगा। परिवार की इज्जत की खातिर उसके ससुर ने उसे समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना, इस पर रविवार को थाने में तहरीर दी। ससुर ने दामाद ने अविवाहित बेटी को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।