July 7, 2025 4:36 am

Login/Sign Up

अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में सरकार पे बोला हमला

न्यूज़ 21 भारत प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में आयोजित दो दिवसीय सपा कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह होना था लेकिन बीरापुर के पूर्व विधायक श्याद अली खान का कल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । निधन के बाद सामाजवादी परिवार में दुख का माहौल हो गया जिसके कारण समापन समारोह को शोक सभा में परिवर्तित कर दिया गया।

पूर्व विधायक के घर पहुंचे अखिलेश यादव

कल अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे स्याद अली खान तभी उनकी अचानक तबियत बिगड़ी और उनको बिरापुर अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर मिलने के बाद अखिलेश यादव, शिवपाल यादव तथा सामाजवादी परिवार के लोग पूर्व विधायक के घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया तथा उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की ईश्वर परिवार को शक्ति दे की कामना की । अखिलेश यादव ने कहा इस दुख की घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार आपके साथ खड़ा है। आज अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर ( शोक सभा ) में पहुचकर भी सभी कार्यकर्ताओ के साथ 2 मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया |

कौन है स्याद अली खान

स्याद अली खान मूलरूप से बेलखरनाथधाम ब्लाक के चौखड़ा गांव के रहने वाले थे।लेकिन वह शहर के अचलपुर मोहल्ले में मकान बनाकर परिवार सहित रहते थे ।वर्ष 1991 में प्रतापगढ़ की वीरापुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे।

देवरिया कांड को लेकर बोले अखिलेश

देवरिया कांड पर अखिलेश यादव सरकार को घेरते नजर आए उन्होंने कहा सरकार को इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए हम भी इसपर राजनीति नहीं कर रहे है । सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है कहा गई जीरो टॉलरेंस की नीति जो दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करना चाहिए। सरकार को जिले के दोषी अधिकारियों को निलंबित करना चाहिए चाहे डीएम हो एसपी, तहसीलदार, एसडीएम यहां तक कि आईजी, डीआईजी जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे सरकार।

भ्रष्टाचार पे किया प्रहार

अखिलेश यादव ने ओडीएफ (ODF ) योजना का जिक्र करते हुए कहा की ODF का मतलब की एक भी व्यक्ति सुबह सुबह डिब्बा लेकर जाते हुए नही दिखना चाहिए लेकिन हकीकत इसके विपरित है उन्होंने कहा पूरा प्रदेश ODF घोषित है लेकिन प्रतापगढ़ में बताईए कितने शौचालय चल रहे है यहाँ सुबह शाम रास्ता बाधित हो जाता है ।

गड्ढा मुक्त सड़क पर किया प्रहार
अखिलेश यादव ने गड्ढा मुक्त सड़क पर भी उठाए सवाल अखिलेश यादव ने कहा या मीडिया बंधु सरकार से आंकड़ा मांगे अभी तक कितना बजट गड्ढा मुक्त के नाम पर निकाला गया है आपको हकीकत पता चल जाएगी ।

साड़ को लेकर सरकार को  घेरते नजर आये अखिलेश यादव 
अखिलेश यादव ने कहा अभी रास्ते में आते समय एक साड चश्मे की दुकान के बगल शायद चश्मा बनवाने के लिए खड़ा था शायद चश्मा बनवाकर लखनऊ जाना चाह रहा हो । आगे अखिलेश यादव ने कहा कि अभी यदि  साड़ की गिनती की जाए तो 2000 के ऊपर होंगे प्रतापगढ़ में उन्होंने मिडिया बन्धु से कहा आपको रास्ते में हर किलोमीटर पर साड मिले होंगे  ।

योगी आदित्यनाथ के आर्य समाज  वाले  बयान पर भी किया पलटवार

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर  कुछ वापस करना हो तो 2014 के पहले के डीजल के दाम पेट्रोल के दाम बिजली के दाम की वापसी कर दो तथा हो सके तो इन सांडों को वापस ले लो ।

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें