April 11, 2025 4:06 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मोदी की गारंटी चाइनीज समान की तरह?

न्यूज21भारत छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कांकेर दौरे पर पहुंची । 15 दिनों के अंदर प्रियंका गांधी का यह दूसरा दौरा है ।वे नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में शामिल हुई इस दौरान सभा में प्रियंका गांधी ने ऐलान किया छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी तो बिहार की तर्ज पर जातिगत जनगणना कराई जायगी । यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो गरीबों के लिए 10 लाख माकन बनाए जाएंगे।साथ ही उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा के शासन में हिंसा का राज था तभी तो बस्तर आने से लोग डरा करते थे । बेगुनाह आदिवासियों को जेल में डाल दिया जाता था,लेकिन भाजपा के जाने कांग्रेस के आने के बाद लोग घरों से निकल पा रहे है । प्रियंका गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी के सपने को कांग्रेस ने पूरा किया है।

 

चाइनीस समान की तरह मोदी की गारंटी 

मोदी जी की गारंटी खोखली गारंटी मोदी जी ने 15 लाख रुपए , करोड़ों नौकरियो का वादा जो किया था उस गारंटी का क्या हुआ।

भाजपा सरकार ने किसानो को कमजोर किया

प्रियंका गांधी ने कहा केंद्र में भाजपा सरकार ने किसानों को कमजोर किया किसान ₹27 कमाता है और उनके मित्र 1500 करोड़।बस मोदी जी यही चाहते हैं कि उनके मित्रों द्वारा पार्टी फंड में पैसा मिलता रहे जिससे मोदी जी चुनाव लड़ते रहे।

 

बीजेपी ने आदिवासियों की जमीन छीनी

गोविंदपुर स्थित मैदान में जनता को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 15 साल तक डॉ.रमन को मौका मिला, लेकिन उन्होंने आदिवासियों की जमीन छीनने के अलावा कोई काम नहीं किया । न्याय के रास्ते पर छत्तीसगढ़ सरकार चल रही है । संस्कृति को बचाने का काम कांग्रेस कर रही है, हमने बस्तर में रोजगार के लिए जमीन दी है अडानी को प्लांट लगाने के लिए नहीं । पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा के साथ पुलिस पदोन्नति का अनुपात 40 फीसदी बढ़ाया, पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षकों को इसका लाभ मिलेगा।

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें