July 7, 2025 12:29 pm

Login/Sign Up

मनाई गई काशीराम की पुण्यतिथि

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर बल्दीराय ब्लॉक के सैनी बाजार में राकेश यादव के आवास पर सपा ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव की अध्यक्षता में मान्यवर काशीराम की पुण्यतिथि मनाई गई काशीराम के चित्र पर ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव ने पुष्प अर्पित किया । ब्लॉक अध्यक्ष ने  कहा कि आज जो हम लोगो को सम्मान मिला है मान्यवर काशीराम जी की ही देन है। दलित और पिछड़ों को सम्मानजनक स्थान व अधिकार मिला ।

पुण्यतिथि कार्यक्रम के इस मौके पर सपा के जिला सचिव उमाकांत यादव तनवीर अहमद राम अंजोर रावत रमेश कुमार अजय कुमार बद्रीनाथ यादव रामनारायण विश्वकर्मा राजेंद्र प्रसाद सरोज डॉक्टर ब्रजमोहन आदि लोग उपस्थित रहे ।

सुल्तानपुर से इबरार अहमद की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें