न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
बल्दीराय सुल्तानपुर। हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे वेलंभी मजरे हलियापुर में हाईकोर्ट के आदेश पर खलिहान की गाटा संख्या 1852,1854, तथा घूर गड्ढा की गाटा संख्या 1851 पर ग्राम सभा के निवासी उदय राज यादव पुत्र रामनाथ यादव, विमला देवी पत्नी धर्मराज कोरी तथा अलगू पुत्र लोधे कोरी ने उक्त गाटा संख्या के ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कर लिया था।
जिसे बुधवार को हाईकोर्ट के आदेशानुसार तहसीलदार घनश्याम भारतीय के आदेश पर राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, हल्का कानूनगो रामसमुझ सरोज हल्का लेखपाल ओम प्रकाश यादव, वंदन कुमार यादव उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह पुलिस प्रशासन व राजस्व टीम मौजूद रहीं।
सुल्तानपुर से इबरार अहमद की रिपोर्ट