न्यूज 21 भारत मंडला
आज 12 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में प्रियंका गांधी ने जन आक्रोस रैली में हिस्सा लिया । । मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होना है चुनाव। चुनाव को लेकर नेताओ ने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी है । वही आज रामनगर में प्रियंका गांधी ने सम्बोधित करते हुए कहा की अगर सरकार बनी तो राज्य में पढ़ो और पढ़ाओ योजना लागू होगी ।
क्या है पढ़ो और पढ़ाओ योजना
प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर सरकार बनी तो राज्य में एक से लेकर बारहवी तक शिक्षा फ्री होगी । क्लास 1से लेकर 8 तक के बच्चो को 500 सौ रुपए 9 और 10 के बच्चो को 1000 तथा 11और 12 के बच्चों को 1500 रूपये हर महीने मिलेंगे ।
प्रियंका गांधी ने इस दौरान यह दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. जनता महंगाई, बेरोजगारी, लूट और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है ।
भ्रष्टाचार पे किया प्रहार
प्रियंका गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला करते हुए कहा जब भर्ती की परीक्षाओं में घोटाला है तो नौजवान क्या करे । पढ़ाई करते हैं और अच्छे अंक लाते हैं आगे जाकर फीस भरते हैं । माता-पिता बच्चों को बाहर भी पढ़ने के लिए भेज देते हैं कि अच्छा भविष्य बनेगा । लेकिन परीक्षा में घोटाला हो जाता है । परीक्षा में पास होता है तो नियुक्ति नहीं होती । सबसे बड़ा व्यापम का घोटाला हुआ कितने लोगों की जानें चली गईं। कोई जांच नहीं हुई ।
प्रियंका गांधी ने महाकाल लोक की घटना का जिक्र करते हुए कहा राज्य में नर्मदा में घोटाला हुआ । महाकाल में घोटाला हुआ वहां जो मूर्तियां लगाई गई हैं उसमें घोटाला हुआ । राज्य की जनता थक गई है । ज्यादातर नेता राजनीति में इस भावना से आते हैं कि सेवा करेंगे । जनता को भी उनसे उम्मीद रहती है । लेकिन फिर आपको दिखता है कि चाहे वे मंच पर कुछ कह रहे हों, उनकी सच्चाई तो कुछ और ही है ।

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत