न्यूज 21भारत
आज भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में जैसे ही भारत विजयी हुआ वैसे ही एक बार फिर हमास और इजरायल के बीच जारी जंग की एंट्री हो गई। आज 14 अक्टूबर 2023 में अहमदाबाद में हुए महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया । इसके बाद इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने पाकिस्तानी टीम पर और मोहम्मद रिजवान पर तंज कसा ।
इजराइल के राजदूत ने रिजवान पर कसा तंज
आपको बता दे की नाओर का यह बयान पाकिस्तानी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के उस बयान पर तंज माना जा रहा है, जो रिजवान ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शतक मारने के बाद गाजा के लोगों पर दिया था । रिजवान ने अपने उस शतक को गाजा के लोगों को समर्पित किया था | इसी पर नाओर ने यह तंज कसा और कहा कि अब पाकिस्तानी टीम हमास के आतंकियों को अपनी जीत समर्पित नहीं कर सकी | साथ ही इजरायल के राजदूत ने उस क्रिकेट फैन पर भी रिएक्शन दिया जिसने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अपने पोस्टर के जरिए इजरायल को सपोर्ट किया | इस पर नाओर ने कहा कि हम इससे बेहद भाव विभोर हैं |
मोहम्मद रिजवान की ट्वीट
This was for our brothers and sisters in Gaza. ????????
Happy to contribute in the win. Credits to the whole team and especially Abdullah Shafique and Hassan Ali for making it easier.
Extremely grateful to the people of Hyderabad for the amazing hospitality and support throughout.
— Muhammad Rizwan (@iMRizwanPak) October 11, 2023
रिजवान की ट्वीट का नाओर ने दिया जवाब
नाओर ने ट्विटर पर हिंदी में एक पोस्ट शेयर की । इस ट्वीट में नाओर ने लिखा हमें खुशी है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम विजयी हुई और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया |
हमें खुशी है कि #CWC23 में #INDvPAK मैच में #भारत ???????? विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया।
हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर कर इज़राइल ???????? के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं। ????
We are happy that… pic.twitter.com/fIDY4Ap7aJ
— Naor Gilon (@NaorGilon) October 14, 2023
प्रधानमन्त्री मोदी सहित कई नेताओ ने भारतीय टीम की की सराहना
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि भारतीय टीम ने अहमदाबाद में अपने दमदार खेल के दम पर शानदार जीत दर्ज की ।
भाजपा नेता गिरिराज सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ समेत कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं । और अग्रिम मैचो के लिए शुभकामनाएं दी ।

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत