July 7, 2025 8:26 pm

Login/Sign Up

पत्नी ने पति के ऊपर किया चाकू से हमला, पति विदेश से नौकरी कर कुछ दिन पूर्व ही आया था घर ।

न्यूज़ 21 भारत आजमगढ़ 

पति-पत्नी का रिश्ता एक बार फिर हुआ कलंकित ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कादिरपुर गांव का है | कादिरपुर गांव के निवासी  राम विजय यादव पिछले कई सालों से दोहा (कतर) में नौकरी करता था ।अभी हाल ही में एक माह पूर्व ही वह अपने घर आया था । राम विजय यादव ने कहा कि उनकी पत्नी का कुछ लोगों के साथ अवैध संबंध है | जिसकी वजह से हमने अपने पत्नी को कहीं आने जाने पर रोक लगा रखी थी । इसी से वह नाराज होकर उसने हमारे ऊपर चाकू से हमला किया  ।

राम विजय यादव ने बताया कि हम शुक्रवार को रात अपने कमरे में पत्नी के साथ सो रहे थे तभी पत्नी ने चाकू से गले पर वार कर दिया | इससे मैं उठा और देखा की पत्नी के हाथ में चाकू है तो पत्नी को धक्का देकर वहां से भागा बाहर आकर मैंने  शोर मचाया जिसे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए । इसके बाद आसपास के लोग हमको सदर अस्पताल ले गए जहां हमारी जान बची ।
पुलिस के अनुसार
पुलिस ने बताया कि एक पति जो विदेश में रहता था अभी कुछ दिन पूर्व ही  घर आया था उसे अपने पत्नी पर गैर  मर्दों से अवैध संबंध का शक था | शक के आधार पर अपनी पत्नी को  बाहर आने जाने पर रोक लगा रखी थी जिससे पत्नी नाराज थी | पत्नी ने रात में सोते समय अपने पति पर  चाकू से हमला कर दिया | वहीं पुलिस ने कहा कि पति के शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें