July 7, 2025 8:11 pm

Login/Sign Up

विद्युत करंट से 17 वर्षीय युवक की हुई मौत

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी जिले के पीपरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा पटखौली निवासी दीपंकज की विद्युत करेंट लगने से हुईं मौत ।

दीपंकज घर में पंखा लगा रहा था पंखा लगाते समय ही विद्युत की चपेट में आगया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में युवक के परिजन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी पहुचे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । मृत घोषित होने पर युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है ।

 

मृतक दीपंकज दो भाईयों में सबसे बड़ा था जिसकी उम्र लगभग 17वर्ष थी । तथा छोटा भाई जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष है ।

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें