न्यूज 21 भारत अमेठी
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के दादरा गांव में घर के पीछे नल के पास खड़े युवक को अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर लहूलुहान कर दिया । जब तक परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे हमलावर फरार हो गए । घायल युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मंगलवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के दादरा गांव निवासी दीपक सिंह पुत्र राम सिंह अपने घर के पीछे नल के पास खड़े थे ।तभी अज्ञात हमलावरों ने दीपक सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियों से फायरिंग कर लहूलुहान कर दिया ।जब तक परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो गए घायल युवक को आनन फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । सूत्रों की माने तो घायल युवक पूर्व में जिला बदर अपराधी रह चुका है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी हासिल की।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना से जुड़े तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है । हमलावरों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट