न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
खण्ड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय के निर्देशानुसार, बेसिक ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता (एथेलेटिक्स ट्रायल) ब्लॉक बल्दीराय, का आयोजन श्री सुखपाल इंटरमीडिएट कालेज तिरहुत सुलतानपुर के खेल मैदान में हुआ । जिसमें खेल का आरंम्भ ब्लॉक व्यायाम शिक्षक श्री हीरालाल यादव के नेतृत्व मे हुआ, जिसमे सभी निर्णायक व सहयोगी शिक्षक उपस्थित हुए । बालक वर्ग मे100, 200,400,600 मीटर मे सत्यम जूनियर हलियापुर, अरमान कम्पोजिट गोविन्द पुर, शिवा कम्पोजिट गोविन्द पुर, मुकेश पिपरी । बालिका वर्ग मे प्राची यादव, कम्पोजिट पाण्डेयपुर, नैनसी यादव कम्पोजिट पाण्डेयपुर, निशा बानो उमरा, रेनुका उमरा विजेता रही । लम्बी कूद बालक वर्ग शिवम भास्कर गौरापरानी । बालिका वर्ग मे निशा बानो अव्वल रही । तिरहुत न्याय पंचायत प्रभारी शैलेन्द्र सिंह,वेद प्रताप सिंह, निर्भय सिंह, संत भुवाल, जगन्नाथ पाण्डेय,बद्रीश श्रीवास्तव, अतरसेन यादव, अखिलेश वर्मा, रामजीत, योगेश सिंह,दूधनाथ यादव, चन्द्रसेन,देवेन्द मिश्रा, अशोक, सिराजुद्दीन, आदि उपस्थित रहे ।
इबरार अहमद की रिपोर्ट