न्यूज़ 21 भारत दिल्ली
राहुल गांधी ने उद्योगपति अडानी पर 32 हजार करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया है | साथ ही कहा कि पीएम मोदी और केंद्र सरकार उनका बचाव कर रही है| दुनिया के बाकी देशों में तो जांच हो रही है, लेकिन भारत में अडानी को खाली (blank) चेक मिला हुआ है | उन्होंने दिल्ली में 14 मिनट की एक प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें कहा- अडाणी ने 32 हजार करोड़ का घोटाला किया है। आज महंगी बिजली के पीछे अडाणी हैं। उन्होंने जनता की जेब से पैसे लूटे हैं।
इन आरोपों में BJP सरकार को घेरते हुए राहुल बोले अडाणी में ऐसा क्या है जो सरकार उनकी जांच नहीं कराती है। उन्हें जो चाहिए वो मिल जाता है। उनके पीछे किसकी शक्ति है।
राहुल गांधी ने पीएम पर लगाया आरोप
इंडोनेशिया से कोयला भारत आते दोगुना महंगा हो जाता है
राहुल ने अडाणी पर आरोप लगाते हुए एक न्यूज आर्टिकल भी दिखाया। कांग्रेस नेता ने आगे कहा- अडाणी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक कोयला भारत आता है, तब तक इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है।कोयले के दाम को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया। जिसके चलते भारत में बिजली महंगी हो गई। कर्नाटक में कांग्रेस ने बिजली सब्सिडी दी है। मध्यप्रदेश में देने जा रहे हैं। आपका बिजली का बिल जो बढ़ रहा है उसका पैसा सीधे आपकी जेब से अडाणी की जेब में जा रहा है। इस तरह से अडाणी जी ने करीब 12 हजार करोड़ रुपए सीधे हिंदुस्तान के नागरिकों की जेब से निकाला है।
#WATCH दिल्ली: अडानी के मुद्दे पर INDIA गठबंधन के एकजुट होने के बावजूद शरद पवार की अडानी से मुलाकात पर सवाल नहीं उठाए जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैंने शरद पवार से यह सवाल नहीं पूछा क्योंकि वे प्रधानमंत्री नहीं हैं। शरद पवार अडानी को नहीं बचा रहे हैं, PM मोदी बचा… pic.twitter.com/lAfrJKez8U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2023
अडाणी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, PM चुप क्यों
राहुल ने आगे कहा- भारत के प्रधानमंत्री की सहमति के बिना ऐसा नहीं हो सकता। अडाणी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? प्रधानमंत्री इस पर टिप्पणी क्यों नहीं करते?
गरीब के मामले में भारतीय मीडिया को नहीं कोई इंट्रेस्ट
राहुल गांधी ने भारतीय मीडिया से भी सवाल पूछते हुए कहा- रोचक बात है कि यह स्टोरी आती है, लेकिन हिंदुस्तान की मीडिया एक सवाल नहीं पूछती। बिजली का मामला है, गरीब का मामला है, चोरी का मामला है लेकिन इंडियन मीडिया को इसमें इंट्रेस्ट नहीं।
शरद-अडानी की मुलाकात पर क्या बोले राहुल
राहुल गांधी ने शरद पवार और अडानी की मुलाकात पर कहा कि मैंने शरद पवार से यह सवाल नहीं पूछा है। शरद पवार भारत के प्रधानमंत्री नहीं हैं। शरद पवार अडानी को बचा नहीं रहे हैं। पीएम मोदी बचा रहे हैं। इसलिए मैंने यह सवाल मोदी से पूछा है, न कि शरद पवार से। अगर शरद पवार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे होते और अडानी को बचा रहे होते, तो मैं यह सवाल शरद पवार से पूछ रहा होता।
मैं पीएम की मदद कर रहा
राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठ रहे हैं | ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को पता है कि अडानी ने भ्रष्टाचार किया है | मैं प्रधानमंत्री की मदद कर रहा हूं | उनको इस मामले की जांच करानी चाहिए , मुमकिन है कि ये किसी और का पैसा हो | हिंदुस्तान की जनता के 32 हजार करोड़ रुपये चोरी हुए हैं |