न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़ बीआरसी में शिक्षक व शिक्षिकाओं को मिला टैबलेट अब होगा बच्चों का भविष्य उज्जवल
होलागढ प्रयागराज
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा होलागढ़ के 103 विद्यालयों के 86 प्राथमिक 17 कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षाकाओं को दिये गये टेबलेट अब होगा बच्चों का भविष्य उज्जवल।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने सभी अध्यापकों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार ने डिजिटल इंडिया की तरफ एक कदम और बढ़ाया ।लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत टेबलेट वितरण का कार्यक्रम शुभारंभ विकासखंड होलागढ़ के बीआरसी स्थित सभागार में किया गया क्षेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने बताया कि देश सशक्त और निपुण भारत की ओर अग्रसर है सरकार द्वारा दिए गए शिक्षक व शिक्षिकाओं को टैबलेट की जिम्मेदारी बढ़ी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे गुंजन सिंह एआरपी प्रधानाध्यापक राकेश मिश्रा नगरहा अंजनी कुमार पांडे शैलेंद्र शुक्ला दीपक धनंजय त्रिपाठी पुष्पा देवी शशि सिंह शशि कला अखिलेश कुमार अभय शंकर पांडे अमित कुमार मिश्रा सुरेंद्र कुमार वर्मा राजेश कुमार विश्वकर्मा धर्मेंद्र कुमार पटेल सुजीत कुमार शशांक मिश्रा विकास पाल दुर्गेश केसरवानी आदि शिक्षक व शिक्षिकाये उपस्थित रहीं ।
राकेश यादव की रिपोर्ट