न्यूज़ 21 भारत दिल्ली
दिल्ली के चर्चित दिल्ली आबकारी नीति में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद ईडी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। राउज एवेन्यू कोर्ट में राज्यसभा सांसद संजय सिंह को एक बार फिर लगा झटका जहां उनकी न्यायिक हिरासत 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है | आपको बता दें कि संजय सिंह को 4 अक्टूबर को दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था । हालांकि राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें एक राहत दी और निजी डॉक्टर से इलाज की छुट दी | राज्यसभा सांसद ने खुद को शुगर ग्लूकोमा से पीड़ित बताया।न्यायाधीश ने कहा अदालत को आरोपी को निजी इलाज देने से इनकार करने का कोई कारण नजर नहीं आता इसलिए संबंधित जेल अधीक्षक को उनके उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है |कोर्ट ने आरोपी के वकील को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया के सिंह के मेडिकल सेंटर जाने पर उनके समर्थक या अन्य लोग वहां इकठ्ठे न हों |
दो चेक पर हस्ताक्षर
कोर्ट में हिरासत पर सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने सिंह को अपने पारिवारिक खर्चों और संसद सदस्य के रूप में क्षेत्र के कामों के लिए दो चेक पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी | जज ने संबंधित जेल अधिकारियों को संजय सिंह के लिए उनके निजी डॉक्टर सहित उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया |