April 11, 2025 2:03 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

केरल बम ब्लास्ट में 1 की मौत 36 घायल उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट

न्यूज़ 21 भारत केरल 

केरल के कोच्चि में रविवार सुबह ईसाई समुदाय के एक कन्वेन्शन सेंटर में हुए बम धमाका | कलामासेरी एरिया में स्थित सेंटर पर ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक 36 लोग घायल हुए हैं।
केरल के डीजीपी ने लोगों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ या नफरत वाले संदेश प्रसारित नहीं करने को कहा। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम पिनाराई विजयन को फोन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकरोधी एनएसजी और एनआईए की टीमों को तुरंत केरल रवाना करने का भी आदेश दिया है |

केरल के डीजीपी शेख दरवेश का बयान
डीजीपी ने कहा है कि सवेरे लगभग 9.40 बजे ज़म्रा इंटरनेशनल कन्वेन्शन सेंटर में धमाका हुआ |

डीजीपी ने बताया यहां येहोवा विटनेस समुदाय का कार्यक्रम चल रहा था | रविवार को इस कार्यक्रम का आख़िरी दिन था | अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 36 लोगों घायल हुए है जिनका इलाज चल रहा है | पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं | जो भी इसके पीछे हैं उन्हें पकड़ा जाएगा और कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी |

डीजीपी ने कहा प्राथमिक जांच से पता चला है कि धमाका एक आईईडी डिवाइस से किया गया था |

हम मामले की जांच कर रहे हैं | मैं अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें और सोशल मीडिया पर किसी तरह का हेट पोस्ट न डालें |

उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट
केरल में हुए धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश एसडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का आदेश दिया है| सभी सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं और टीमें पिछले कुछ दिनों में मिले इनपुट की जांच में जुट गई हैं, इजराइल-हमास संघर्ष से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखी जाएगी। कानपुर, मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, लखनऊ, हापुड, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा समेत कई जिलों में विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं |

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें