न्यूज़ 21 भारत शाहजहापुर
यह मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के खुदागंज विकासखंड के गांव नवादा दरोवस्त की निवासी सरिता सिंह अब बनी शरद सिंह ।आपको बता दें की ककोरी एक्शन प्लान के अमर बलदानी ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री हैं सरिता सिंह । लिंग परिवर्तन कराने के 5 महीने बाद मिला सरिता सिंह से शरद सिंह का पुरुष प्रमाण पत्र । प्रमाण पत्र मिलने के बाद सरिता सिंह अब हुई शरद सिंह । सरिता सिंह अब शरद सिंह ददरौल विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सातवां खुर्द में बतौर सहायक अध्यापक तैनात हैं ।
महिला मित्र संग बसायेगे घर
पीलीभीत जनपद के देवहा गांव निवासी वीरेंद्र पाल सिंह चौहान की पुत्री सविता सिंह के साथ शरद सिंह रचाएंगे शादी। शरद सिंह का विवाह 23 नवंबर को होगा संपन्न। अभी 27 अक्टूबर को पैतृक गांव नवादा दारोवस्त में उनकी इंगेजमेंट कार्यक्रम सम्पन्न हो गया |