April 11, 2025 2:29 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दो पैसेंजेर ट्रेन आपस में टकराई 6 की मौत कई घायल

न्यूज़ 21 भारत आंध्रप्रदेश

आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंकटपल्ली में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। विशाखापत्तनम-रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। ओवरहेड केबल कट जाने से रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर खड़ी हो गई। हालांकि उसी समय आई पलासा एक्सप्रेस ने रायगढ़ ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। नतीजा ये हुआ कि रायगढ़ पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां न सिर्फ पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 25 अन्य घायल हो गए।
साउथ कोस्ट रेलवे जोन के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन 08532 विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर, 08504 विशाखापट्टनम-रायगडा पैसेंजर से टकरा गई, जिसमें 3 डिब्बे पटरी से उतर गए।

राहत और सहायता कार्य जारी वाल्टेयर मंडल रेल प्रबंधक (DRM) ने बताया कि बचाव अभियान जारी है, सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और NDRF को सूचित किया गया है। दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि CM वाईएस जगनमोहन रेड्‌डी ने राहत कार्य के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा है। मौके पर एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सामान पहुंचा दिया गया है।

रेल मंत्री का बयान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसे को लेकर बचाव अभियान चल रहा है, सभी को बचा लिया गया है। मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम से बात की है। अभी हालात कंट्रोल में हैं।
रेलवे ने आपात नंबर जारी किए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने आपात नंबर जारी किए हैं। इनमें भुवनेश्वर- 0674-2301625, 2301525, 2303069 और वाल्टेयर डिवीजन- 0891- 2885914 हैं।

इस हादसे को लेकर विपक्ष ने उठाए सवाल


इस रेल हादसे के बाद ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया एक और विनाशकारी रेल भिडंत इस बार आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में जिसमें दो यात्री ट्रेनें शामिल थीं और अब तक कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 से अधिक घायल हो गए. रेलगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर, डिब्बों का पटरी से उतरना, असहाय यात्रियों का डिब्बों में फंसा होना और भाग्य के आगे झुकना यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है जो बार-बार हो रहा है! पीड़ितों के परिजनों के प्रति एकजुटता, त्वरित बचाव कार्रवाई और तत्काल जांच की मांग! रेलवे कब नींद से बाहर आएगा?”

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 

 जून 2023 में दुखद बालासोर ट्रेन दुर्घटना के कुछ ही महीनों बाद आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में ट्रेन टक्कर से बहुत व्यथित हूं | मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं | बड़ी संख्या में भारतीय अपने आवागमन के लिए रेलवे पर निर्भर हैं, ऐसे में तेजी से ऐसी घटनाओं का दिखना चिंताजनक है| केंद्र सरकार और रेलवे के लिए यह जरूरी है कि वे ट्रेन सुरक्षा उपायों का तत्काल पुनर्मूल्यांकन करें और उन्हें बढ़ाएं, ताकि यात्रियों का विश्वास और सुरक्षा बरकरार रहे|

दिल्ली मुख्यमंत्रीअरविन्द केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा आंध्र प्रदेश में हुई ये ट्रेन दुर्घटना बेहद दुखद है| इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया उनके साथ मेरी संवेदनाएं | ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वो जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटे| देश में बार-बार इस तरह की ट्रेन दुर्घटनाओं का होना बेहद चिंताजनक है |

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें