न्यूज़ 21 भारत अमेठी
आज दिनांक 31 अक्टूबर को जनपद अमेठी में अपना दल यश जनपद अमेठी में प्रदेश व जिला स्तर के सभी सम्मानित पदाधिकारी के उपस्थिति में सरदार पटेल जी की 148 वी जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई । जिसमें जिले के सेवानिवृत्ति विभिन्न विभागों के सम्मानित अधिकारियों को सरदार पटेल का चित्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । एवं जिला अध्यक्ष व प्रदेश सचिव विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा सरदार पटेल जी के जीवन परिचय पर विस्तार से चर्चा की गई ।
आपको बता दे की आजादी के बाद सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्व पूर्ण भूमिका निंभाई। उन्हें भारत का लौह पुरुष तथा भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है ।आपको बता दें कि सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के महान दूरदर्शी राजनेता प्रशासक होने के साथ-साथ वे प्रतिष्ठित वकील , बैरिस्टर तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे।
सरदार पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। वही इस मौके पर रवि शंकर तिवारी प्रदेश सचिव ,भोला प्रसाद वर्मा जिला अध्यक्ष ,करुणा शंकर वर्मा मीडिया प्रभारी ,शिवम तिवारी विधानसभा अध्यक्ष अमेठी ,तथा मयंक शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष अमेठी (यूवा मंच) आदि कार्यकर्ताओ की उपस्तिथि रही ।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत