न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी-यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल अमेठी में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम
अमेठी जिले में स्थित यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मिशन वात्सल्य, मिशन शक्ति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को स्वावलंबन बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला समायोजन अधिकारी श्रीमती अनुपमा रानी, प्रसिद्ध अधिवक्ता रवि शुक्ला, गिरिजा शंकर जी थानाध्यक्ष अमेठी आदि उपस्थित रहे।
यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल अमेठी के प्रिंसिपल रामजी तिवारी ने बताया कि विद्यालय में अमेठी महिला स्वैच्छिक सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चियों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे 1090 आदि के विषय में थानाध्यक्ष अमेठी द्वारा जानकारी प्रदान की गई।संगठन का संयोजन करने वाली डाक्टर नीरज जी ने अपने सम्बोधन में बालिकाओं को स्वावलंबन और सुरक्षित रहने के लिए सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुपमा रानी के साथ साथ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत