न्यूज़ 21 भारत दिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को कहा कि पार्टी के सभी विधायकों ने अरविंद केजरीवाल से दिल्ली का मुख्यमंत्री बने रहने का आग्रह किया है, भले ही उन्हें किसी भी जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाए।
जेल से चलेगी दिल्ली सरकार
सीएम केजरीवाल ने आज सोमवार को आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी । बैठक के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि सभी विधायकों ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल ही सीएम बने रहें जेल से ही सरकार चलेगी क्योंकि दिल्ली की जनता ने सरकार चलाने का जनादेश दिया है। आतिशी ने कहा कि ईडी ने अगर गिरफ्तार किया तो हम जेल से काम करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
दिल्ली शराब घोटाले में ED का समन अरविंद केजरीवाल को पिछले दिनों मिले समन के बाद राजनीति एक बार फिर से तेज हो गई है। सीएम केजरीवाल ने आज सोमवार को आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा कि इस मामले में ईडी को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।
जनता ने सरकार चलाने का जनादेश दिया- सौरभ भारद्वाज
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने समन जारी किया था। हालांकि, अरविंद केजरीवाल समन को राजनीतिक रूप से प्रेरित करार देते हुए ईडी के सामने 02 नवंबर को पेश नहीं हुए। अब आप विधायकों की बैठक के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी विधायकों ने कहा कि अगर केजरीवाल गिरफ्तार होते हैं तो भी वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे, क्योंकि दिल्ली की जनता ने सरकार चलाने का जनादेश दिया है।
बीजेपी को आम आदमी पार्टी से सबसे ज्यादा डर
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा समस्या आम आदमी पार्टी से है। यह लोग हमारे विधायकों, सांसदों पर फर्जी के मुकदमे करा रहे हैं। अब यह लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की फिराक में हैं। सौरभ ने बताया कि आज की बैठक में सभी विधायकों ने अपनी बातें रखीं और सभी ने अरविंद केजरीवाल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही।
ED के पास नहीं सवालों का जबाब
वहीं मनीष सिसौदिया को जमानत ना मिलने पर सवाल उठाते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED से कई सवाल पूछे थे। ED इनका जवाब तक नहीं दे सका। लेकिन इसके बाद भी मनीष सिसोदिया को जमानत ना मिलना बेहद ही हैरतअंगेज है। उन्होंने कहा कि ED अभी तक यह नहीं बता सकी है कि मनीष सिसोदिया के पास से क्या बरामद हुआ? उनके पास अगर पैसा आया तो वह कहां से आया और अब वह कहां है? ईडी को अब तक कुछ नहीं मिला है, लेकिन तब भी उन्हें जमानत नहीं मिली।