July 7, 2025 9:47 pm

Login/Sign Up

छात्रा के शरीर पर उभर रहे राम और राधे नाम के शब्द

न्यूज़ 21 भारत हरदोई 

हरदोई  जिले के माधौगंज कोतवाली क्षेत्र (Madhauganj police station area) में कक्षा एक की छात्रा के शरीर (schoolgirl body) के अलग-अलग हिस्सों पर राम और राधे नाम के शब्द उभर आए। स्कूल में जब ऐसा हुआ तो इसकी जानकारी परिजनों को देकर बुलाया गया। तब पता चला कि यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है और चिकित्सक भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

सहिजना निवासी देवेंद्र राठौर की पुत्री साक्षी (8) माधौगंज कस्बे के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा है। उसके शरीर पर राधे-राधे, राम-राम, गुरुदेव सहित उसका व परिवार के लोगों के नाम और अंक उभर रहे हैं। देवेंद्र के मुताबिक, पिछले 20 दिनों से साक्षी अपने शरीर पर लाइनें बनाती थी, जो खरोंच जैसी लगती थीं।
अब इनमें नाम उभरने लगे हैं। देवेंद्र का दावा है कि उन्होंने साक्षी को हरदोई के कई चिकित्सकों और प्राइवेट नर्सिंग होम में भी दिखाया, लेकिन चिकित्सक कुछ नहीं बता पाए। सोमवार को स्कूल में साक्षी के शरीर पर राम, राधे व उसका नाम और कई अन्य अक्षर अलग-अलग जगहों पर उभर आए।

छात्रा की स्थिति को देख डॉक्टर भी हैरान

साक्षी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को इससे किसी तरह का दर्द और कोई खुजली या अन्य कोई परेशानी भी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि स्कूल में साक्षी के शरीर पर जब नाम उभरने लगे तो इसके बाद परिजनों को स्कूल प्रबंधन ने जानकारी देकर बुलाया तो परिजनों ने बताया कि यह उसके साथ अक्सर होता है। फिलहाल परिजन स्कूल प्रबंधन और चिकित्सक हैरान है कि ऐसा क्यों हो रहा।

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें