July 17, 2025 4:53 pm

Login/Sign Up

पुलिस लॉकअप के अंदर युवक ने चाकू से काटी हाथ की नस

न्यूज़ 21 भारत अमेठी

अमेठी कोतवाली में सनसनीखेज वारदात सामने आई जहाँ बाइक चोरी के आरोप में लॉकअप में बंद एक युवक ने ब्लेड से अपनी हाथ की नस काट ली।आनन फानन में पुलिसकर्मी उसे लेकर अमेठी सीएचसी पहुँचे जहां उसका इलाज चल रहा है।आरोप है पुलिस ने लॉकअप में उसकी जमकर पिटाई कर दी । जिससे आहत होकर युवक ने अपने हाथ की नस काट ली।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव का है जहाँ के रहने वाले विनय सिंह को पुलिस आज बाइक चोरी के आरोप में पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया था।दोपहर करीब तीन बजे युवक ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली।आनन फानन में पुलिसकर्मी उसे लेकर अमेठी सीएचसी पहुँचे जहाँ गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।युवक  का आरोप है कि पुलिस उसे बेवजह पकड़कर लाई और बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दी।पुलिस  की पिटाई से भी उसे गंभीर चोटें आई है।वो  एक साथी की बाइक गलती से लेकर घर चला गया और जब उसे जानकारी हुई तो वो बाइक लेकर मौके पर  वापस आ गया।वापस आते ही पुलिस पीटते हुए थाने लेकर गई।इससे पहले भी पुलिस उसका कई बार अलग अलग मामलों में चालान कर चुकी है।अगर फिर पुलिस ने  उसे किसी मामले में फंसाया तो लॉकअप के अंदर ही आत्महत्या कर लेगा।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें