न्यूज 21भारत अमेठी
वोटर चेतना महा अभियान में हर दहलीज,कैम्पस तथा चौपालों तक पहुंचेगी भाजपा : शंकर गिरी
घर-घर संपर्क कर पार्टी हर छूटे मतदाता को जोड़ेगी।
अमेठी। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से कमर कस रही है और पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं पर नजर गड़ा दी है।इसके साथ-साथ पार्टी जिले के सभी इलाकों के वोटरों पर भी फोकस करेगी।भाजपा अब नए मतदाता बनवाने और फर्जी व बोगस वोटरों को हटवाने की मुहिम चलाएगी।
नवनियुक्त ज़िला प्रभारी व भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने बुधवार को भाजपा जिला कार्यलय पर आयोजित वोटर चेतना महाभियान बैठक मे सम्बोधित किया । और कार्यकर्ताओं को भाजपा के जीत के लिए मंत्र दिया।भाजपा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए ज़िला प्रभारी घोषित होने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर मुख्य अतिथि शंकर गिरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया।
धन्यवाद प्रस्ताव पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने किया,संचालन ज़िला महामन्त्री सुधांशु शुक्ला ने किया।ज़िला प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की 23 नवम्बर को सभी विधानसभा की तैयारी बैठक होगी।बैठक में प्रमुख रूप से मयंकेश्वर शरण सिंह राज्यमंत्री,दयाशंकर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष,काशी तिवारी क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा,राजेश अग्रहरि अध्यक्ष ज़िला पंचायत,चन्द्रप्रकाश मिश्रा मटियारी पूर्व विधायक अंशू तिवारी,प्रशान्त शुक्ला एवं सभी ज़िला पदाधिकारी,सभी मंडल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी सहित मतदाता महा अभियान से जुड़े सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट