न्यूज़ 21 भारत लखनऊ
लोकसभा चुनाव 2024 में अभी कुछ वक्त बाकी है लेकिन राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है लगातार पार्टियों द्वारा नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं । और एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का क्रम भी लगातार नेताओं का जारी है।
अखिल भारतीय जनसंघ ने भी किया एलान
इसी बीच आज देश की सबसे पुरानी पार्टी जनसंघ पार्टी इस पार्टी में देश के कद्दावर नेता पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय जैसे बड़े काद्यावर नेता थे आज फिर से अखिल भारतीय जनसंघ नीव वही सोच नई को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कुलदीप पांडे को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।इस मौके पर अखिल भारतीय जनसंघ के कई पदाधिकारीयों की भी मौजूदगी रही ।
कुलदीप पांडेय ने युवाओं का उठाया मुद्दा
कुलदीप पांडे ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष होने के इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रखर राष्ट्रवाद प्रखर युवावाद प्रखर विकासवाद जैसे मुद्दे को उठाया । कुलदीप पांडे ने अपने संबोधन में युवाओं के मुद्दे पर विशेष जोर देते हुए आज की राजनीति युवा को आगे बढ़ाने की नहीं युवाओं को पीछे धकेलने की हो रही है क्योंकि छात्र जिस विद्यालय से राजनीति सीखता है और वहीं से राजनीति सीख के प्रदेश के और देश के राजनीति में कदम रखता है उस पाठशाला को ही बंद कर दिया गया है तो देश का युवा कैसे प्रदेश और देश की राजनीति में हिस्सा लेगा।उनका इशारा बन्द हुए छात्र संघ चुनाव की ओर था ।
फ्री राशन पे उठाए सवाल
कुलदीप पांडे ने अपने संबोधन में देश में गरीबों को मिल रहे फ्री राशन पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा देश में सरकारें कहती हैं की हम इतने करोड़ लोगो को मुफ्त में राशन दे रहे है ।क्या सरकारें इतने करोड़ लोगो को गरीब बना रही है या उनको गरीबी से बाहर निकालने का कोई उपाय कर रही है ।
जाति और धर्म पे भी उठाया सवाल
कुलदीप पांडे ने अपने संबोधन में जाति और धर्म के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया उन्होंने कहा की पहले तो राजनीतिक लाभ के लिए धर्म में बाट दिया फिर उसके बाद जाति में बाट दिया हमे येसी राजनीति से छुटकारा पाना चाहिए हमे सिर्फ भारतीय और राष्ट्रवाद की राजनीति करनी चाहिए।